11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के हाथों मारा गया शराबी

कोलकाता़: जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर के काउगाछी के नेताजी पल्ली इलाके में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी़ मृतक का नाम प्रेम नाथ बर्मन है़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी पत्नी सरस्वती बर्मन को […]

कोलकाता़: जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर के काउगाछी के नेताजी पल्ली इलाके में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी़ मृतक का नाम प्रेम नाथ बर्मन है़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी पत्नी सरस्वती बर्मन को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है़.
क्या है घटना : प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेताजी पल्ली निवासी प्रेमनाथ बर्मन शराब पीकर रोजाना पत्नी के साथ मारपीट व गाली-गलौज करता था. पति के इस रवैये के कारण आये दिन घर में कलह का माहौल बना रहता था़ शुक्रवार रात भी प्रेमनाथ शराब पी कर घर पहुंच कर पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा़ झगड़ा इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में प्रेमनाथ पत्नी को पीटने लगा़ पत्नी खुद को बचाने की कोशिश में गुस्से में आकर घर में रखे एक पत्थर से पति से सिर पर प्रहार कर दी़ सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वही बेहोश होकर गिर गया़.
देर रात अस्तपाल ले जाने में देरी होने की कारण एंबुलेंस आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी़ शनिवार सुबह हादसे से घबरायी महिला ने खुद थाने पहुंच कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दी़.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रेमनाथ चार साल पहले पत्नी सरस्वती बर्मन और अपने तीन बच्चों के साथ इलाके में रहने आया था़ बताया गया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था़ उधर, थाने से पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते समय मृतक का बेटा गोविन्द बर्मन और इलाके के कुछ लोग थाने के बाहर इंतजार कर रहे थे़ उसी दौरान मृतक की बहन के परिजनों ने गोविन्द के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया़ बताया गया कि मौके पर मौजूद पुलिसवाले गोविंद को बचा कर वहां से निकाल लिया़ पुलिस ने मारपीट के मामले तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें