इसी बीच दो ब्रेसलेट देखते हुए अचानक वह इन दोनों ब्रेसलेट को लेकर दुकान से फरार हो गया. दोनों की कीमत 50 लाख से ज्यादा थी. जब तक वहां के कर्मचारी उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते, तब तक वह वहां से फरार हो चुका था. इसके बाद शेक्सपीयर सरणी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी के बैंगलुरु में छिपे होने का पता चला. इसके बाद पुलिस की टीम बैंगलुरु गयी और स्थानीय पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने उन दोनों ब्रेसलेट को जब्त कर लिया है.
स्थानीय अदालत में पेश करने पर आरोपी को ट्रांसिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. यहां अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 10 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि उससे प्राथमिक पूछताछ में संदेह हो रहा है कि वह इसके अलावा भी कई जगहों में इस तरह के कारनामे कर चुका है. महानगर में एक अन्य युवक के साथ मिलकर वह इस तरह के वारदात को अंजाम देता था.