21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ अंत तक लड़ाई : सीएम

कोलकाता: प्रधानमंत्री द्वारा 500-1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. शनिवार को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदाेलन […]

कोलकाता: प्रधानमंत्री द्वारा 500-1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. शनिवार को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदाेलन और तेज करने की हिदायत दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई अंत तक जारी रहेगी. कोर कमेटी की बैठक के बाद संवाददाताओं से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सुब्रत बक्शी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा 28 नवंबर से छह दिसंबर तक नौ दिवसीय आंदाेलन की रूपरेखा तैयार की गयी है. इस दौरान बंगाल के साथ-साथ पूर्वी भारत के अन्य राज्यों में भी पार्टी के प्रतिनिधि जायेंगे और वहां के नेताओं से बात कर आंदोलन की गति को तेज करेंगे.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बंगाल से सटे झारखंड में भी नोटबंदी के खिलाफ आंदाेलन का विस्तार करना चाहती हैं. इसके लिए यहां से भाटपाड़ा के विधायक व आसनसाेल के मेयर जितेंद्र तिवारी को झारखंड भेजा जायेगा, जहां वह केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में वहां की पार्टियों से एकजुट होने की अपील करेंगे. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद शुभेंदु अधिकारी व विधायक मानस भुइंया ओड़िशा जायेंगे और वहां के नेताओं से बातचीत करेंगे. श्री बक्शी ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत 28 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महानगर में निकाली जानेवाली रैली से होगी. 28 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस द्वारा कॉलेज स्क्वॉयर से डोरिना क्रासिंग तक रैली निकाली जायेगी. रैली के बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रवाना हो जायेंगी और 29 नवंबर को वह लखनऊ में इस मुद्दे को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी. उसके अगले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहार दौरे पर रहेंगी.

29 नवंबर को प्रदेश तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य में कई जगहों पर आंदोलन व सभा का आयोजन किया जायेगा. 29 नवंबर को प्रत्येक चाय बागान के श्रमिकों के हितों को देखते हुए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित टी एस्टेट के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जायेगा. 30 नवंबर को मुर्शिदाबाद के धुलियान में बीड़ी श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सभा का आयोजन होगा. इसके बाद एक दिसंबर को टी बोर्ड के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पश्चात दो दिसंबर को सभी सहकारी बैंकों के कर्मचारी व आम नागरिक आरबीआइ के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. आरबीआइ को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें