पुलिस सूत्रों के अनुसार उल्टाडांगा में संचालित एक बार में पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गयी. पुलिस ने किशोरियों से बार में डांस कराये जाने की शिकायत पर छापेमारी की थी. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके के उल्टाडांगा, सॉल्टलेेक, बागुईहाटी इत्यादि जगह डांस बार संचालित हैं. उनमें दर्जनों लड़कियां डांस करती हैं, जिनमें नाबालिग भी होती हैं. नियमत: रात 11 बजे के बाद बार बंद हो जाना चाहिए, लेकिन रात दो बजे तक बार में डांस होता है. रात 12 बजे के बाद अश्लील डांस होता है.
Advertisement
किशोरियाें के अश्लील डांस से लुभाये जा रहे ग्राहक
कोलकाता. विधाननगर के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों डांस बार नियम व कानून को ताक पर रख कर चलाये जा रहे हैं. बाजार में 500 और 1000 के पुराने नोट भले नहीं चल रहे हों, लेकिन डांस बार में उन्हें लुटाया जा रहा है. कुछ बार में किशोरियों से अश्लील डांस करा कर ग्राहकों को लुभाया […]
कोलकाता. विधाननगर के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों डांस बार नियम व कानून को ताक पर रख कर चलाये जा रहे हैं. बाजार में 500 और 1000 के पुराने नोट भले नहीं चल रहे हों, लेकिन डांस बार में उन्हें लुटाया जा रहा है. कुछ बार में किशोरियों से अश्लील डांस करा कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है.
फरमाइशी गाने पर डांस के दो हजार : बार में डांसर किसी से रुपये उड़ाने के लिए नहीं कहतीं, लेकिन वे अपनी डांस के जरिये ग्राहाकों को रुपये उड़ाने के लिए मजबूर कर देती हैं. फरमाइशी गाने पर किशोरी के डांस के लिए उस पर दो हजार रुपये उड़ाने की शर्त पूरी करनी होती है.
बढ जाते हैं बीयर के दाम : रात 12 बजे के बाद कुछ बार में 100 रुपये में मिलनेवाली बीयर के दाम 300 रुपये हो जाते हैं. जिन लोगों को इसकी जानकारी होती है, वे 12 बजे से पहले बार से निकल जाते हैं. जिन लोगों को जानकारी नहीं होती है, वे बार में बैठे रह जाते हैं और जेब खाली कर बाहर निकलते हैं.
500 व 1000 के पुराने नोटों की मारामारी : नोटबंदी के बाद कालेधन को अपने पास रखे बैठे लोग बैंक में जा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने कालेधन को ठिकाने लागने का रास्ता बदल दिया है. कुछ लोग शाम होते ही 500 और 1000 के नोटों की गड्डी लेकर बार में पहुंच जाते हैं और रात दो बजे तक वहां डांस करनेवालीं किशोरियों पर उड़ाने के बाद घर लौटते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement