घायल ब्यक्ति का नाम अब्दुल रज्जाक बताया गया है.उसने बताया कि पुलिस के सामने उसके साथ मारपीट की गयी और पुलिस ने तृणमूल समर्थकों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. सुबह सात बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. सभी मतदान केंद्रों से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा राज्य पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था. आम मतदाता भारी संख्या मे लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे. दूसरी तरफ विरोधी वाम मोरचा तथा भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है और बड़े पैमान पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. यहां तक कि कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार हेमचंद्र बर्मन जिला अधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर के चुनाव के लिए बनाये गए अस्थायी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये . उन्होंने निष्पक्ष रुप से चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है और सभी मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की. श्री बर्मन ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पुलिस की मदद से बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रही है और चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक भी निरपेक्ष होकर काम नहीं कर रहे हैं. चुनाव कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी थी.
यहां मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, भाजपा तथा वाम मोरचा उम्मीदवारों के बीच होने की संभावना है. कांग्रेस ने भी यहां से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. वाम मोरचा की ओर से नृपेन्द्र नाथ राय, कांग्रेस की ओर से पार्थ प्रतीम इशोर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्थ प्रतीम राय तथा भाजपा की ओर से हेमचन्द्र बर्मन चुनाव लड़ रहे हैं.