18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

कूचबिहार/कोलकाता. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को राज्य की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट का उपचुनाव संपन्न हो गया. कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में 77 फीसदी, तमलुक में 71 फीसदी और बर्दवान जिले की मंतेश्वर िवधानसभा सीट पर 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कूचबिहार में कई स्थानों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थकों के […]

कूचबिहार/कोलकाता. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को राज्य की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट का उपचुनाव संपन्न हो गया. कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में 77 फीसदी, तमलुक में 71 फीसदी और बर्दवान जिले की मंतेश्वर िवधानसभा सीट पर 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कूचबिहार में कई स्थानों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. लेकिन कहीं भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. जिले के दीनहाटा स्थित एक मतदान केंद्र पर तृणमूल समर्थकों के हमले में एक भाजपा समर्थक के घायल होने की खबर है. यह घटना सात नंबर मतदान केंद्र पर घटी है.

घायल ब्यक्ति का नाम अब्दुल रज्जाक बताया गया है.उसने बताया कि पुलिस के सामने उसके साथ मारपीट की गयी और पुलिस ने तृणमूल समर्थकों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. सुबह सात बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. सभी मतदान केंद्रों से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा राज्य पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था. आम मतदाता भारी संख्या मे लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे. दूसरी तरफ विरोधी वाम मोरचा तथा भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है और बड़े पैमान पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. यहां तक कि कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार हेमचंद्र बर्मन जिला अधिकारी सह रिटर्निंग ऑफिसर के चुनाव के लिए बनाये गए अस्थायी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये . उन्होंने निष्पक्ष रुप से चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है और सभी मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की. श्री बर्मन ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पुलिस की मदद से बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रही है और चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक भी निरपेक्ष होकर काम नहीं कर रहे हैं. चुनाव कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी थी.

उल्लेखनीय है कि तृणमूल सांसद रेणुका सिन्हा के निधन से यहां उप-चुनाव हुआ है. शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने यहां बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी थी. कुल 1993 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. इनमें से 189 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील थे. सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी. कुल 14 कंपनियों को काम पर लगाया गया . इसके अलावा राज्य पुलिस के भी 6 हजार 638 जवान चुनाव कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

यहां मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस, भाजपा तथा वाम मोरचा उम्मीदवारों के बीच होने की संभावना है. कांग्रेस ने भी यहां से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. वाम मोरचा की ओर से नृपेन्द्र नाथ राय, कांग्रेस की ओर से पार्थ प्रतीम इशोर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्थ प्रतीम राय तथा भाजपा की ओर से हेमचन्द्र बर्मन चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव परिणामों की घोषणा 22 तारीख को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें