जख्मी लोगों के नाम अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुर रशीद सिद्दिकी (90), एंटोनी (75), वकील जावेद सिद्दिकी (54) और अवकाश प्राप्त शिक्षक सालिक रशीद सिद्दिकी (60) हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को कुछ शरारती तत्व इलाके में शराब पीकर वहां से गुजरनेवाले लोगों को अपशब्द कह रहे थे. तबीयत खराब रहने के बावजूद काफी देर तक उनकी हरकतों को बर्दाश्त करने के बाद पास के घर से बाहर निकल कर अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुर रशीद सिद्दिकी ने इसका विरोध किया तो बदमाश उन्हें भी अपशब्द कहने लगे. इसी बीच एक युवक ने उनकी गर्दन पर जोरदार प्रहार किया. इसे देखकर पास के एंटोनी नामक अन्य वृद्ध भी वहां विरोध के लिए घर से बाहर निकले तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर उनका हाथ मोड़ दिया जिससे उन्हें भी काफी चोट आयी है.
घटना की खबर पाकर उनके दोनों बेटे बचाव के लिए घर से निकले तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और वहां से गालीगलौज करते हुए फरार हो गये. किसी तरह उसी हालत में सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद बेनियापुकुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापामारी शुरू की, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे. इलाके में वृद्धों पर इस तरह से हमले की घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. पुलिस का कहना है कि छापामारी जारी है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.