21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की परेशानियां हों दूर : सव्यसाची

कोलकाता. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद जनता बुरी तरह से परेशान है. एक ओर जहां काम काज प्रभावित हो रहा है, वहीं कई-कई घंटों बैंक की लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को नकदी नहीं मिल पा रही है. हालात ऐसे होते जा रहे हैं कि घरों में खाना […]

कोलकाता. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद जनता बुरी तरह से परेशान है. एक ओर जहां काम काज प्रभावित हो रहा है, वहीं कई-कई घंटों बैंक की लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को नकदी नहीं मिल पा रही है. हालात ऐसे होते जा रहे हैं कि घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है. स्कूल की फीस व अन्य पढ़ाई संबंधित सामग्री के लिए छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

आम जनता की परेशानियों को देखते हुए विधाननगर नगर निगम के मेयर सव्यसाची दत्त ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. मेयर सव्यसाची दत्त ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी हाल में जतना की परेशानियां दूर होनी चाहिए. उन्होंने कहा : मैं भी चाहता हूं कि कालाधन बाहर आये, लेकिन सरकार को आम जनता की परेशानियों को देखाना चाहिए. जनता बुरी तरह से परेशान है. कुछ घर तो ऐसे हैं, जिनमें खाना तक नहीं बन पा रहा है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करनेवाले लोगों के सामनेे तमाम दिक्कतें आ चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार को बैंक, एटीएम व डाकघरों के अलावा जगह-जगह अस्थायी काउंटर खोलने चाहिए, जिससे लोगों को नोट बदलने, धनराशि जमा करने व निकालते समय कोई परेशानी न हो. वहीं उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास अच्छी व्यवस्था नहीं थी तो इस प्रकार आदेश पास क्यों किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें