कोलकाता: नोटबंदी की घोषणा के बाद काला धन छिपा कर रखनेवालों की नींद उड़ गयी है. ऐसे में वह अपने काले धन को सफेद करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं, तो आयकर विभाग भी उनके इरादों पर पानी फेरने के लिए तैयार बैठा है. अगर देखा जाये, तो आयकर विभाग व काला धन रखनेवालों के बीच ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात ‘ की कहानी चल रही है.
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद बैंकों में करेंसी बदलने के लिए लाइन में खड़े लोग परेशान हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो इन लाइनों के जरिये अपनी ब्लैकमनी को व्हाइट करने में लगे हैं. रिजर्व बैंक ने इसके लिए जहां नोट बदलने आये लोगों की उंगलियों पर वोटिंग की तरह निशान लगाने का उपाय खोजा है. वहीं आयकर विभाग भी ऐसे लोगों पर नजर रहा है और इसके लिए आयकर विभाग के कर्मचारी खुद भी कई बैंकों के बाहर लाइन में लगे हुए हैं, ताकि लोगों के बीच रहकर उनके बीच गोलमाल कर रहे लोगों को पहचान कर उनकी धरपकड़ कर सकें.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ जैसी आंखमिचौली काला धन रखनेवालों और इनकम टैक्स विभाग के बीच चल रही है. बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लगी लंबी लाइन में हो सकता है कि इनकम टैक्स के अधिकारी भी आपके आसपास खड़े हों. इसके लिए विभाग ने खुफियागीरी शुरू की है. इसके अलावा पिछले पांच दिन से ज्वेलर्स, बिल्डर्स पर भी आयकर विभाग की कड़ी नजर है. आयकर विभाग के अफसर कस्टमर बनकर नजर रख रहे हैं.
देश के सभी महानगर व शहरों में आय कर विभाग की छापेमारी जा रही है. दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों पर छापेमारी हो रही है. जहां गोवा में ज्वेलर्स से 90 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. वहीं, कोलकाता से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है. ज्वेलर्स के साथ एयरपोर्ट और बिल्डर्स के लेन-देन पर भी आयकर विभाग की पैनी नजर है.