तृणमूल सुप्रीमो ने नोट बंदी के खिलाफ वामदलों का समर्थन मांगा है. क्योंकि इस निर्णय से उन चिटफंड कंपनियों पर बड़ी मार पड़ी है, जो वाम शासन के दौरान खड़ी हुई थीं और उसका पालन पोषण उनकी सरकार ने किया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को हवाला ऑपरेटरों, तस्करों और अन्य राष्ट्रविरोधी तत्वों की चीयरलीडर घोषित कर दिया है. वह इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए विपक्षी दलों को एकीकृत करने का जबरदस्त प्रयास कर रही हैं.
श्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वाम दलाें ने चिटफंड कंपनियों को जन्म दिया और ममता बनर्जी ने उनका पालन पोषण किया. वह उनसे इस पर समर्थन मांग रही हैं ताकि उन कंपनियों को बचाया जा सके. बर्दवान विस्फोट की एनआईए जांच का उल्लेख करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वह बांग्लादेश के जेहादियों पर कार्रवाई से भी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें राज्य में सुरक्षित पनाहगाह मिली है और वे तृणमूल कांग्रेस के ‘असामाजिक तत्वों’ के प्रशिक्षण में शामिल थे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इसके बजाय जवाब देना चाहिए कि बांग्लादेश में गुलशन बेकरी पर हमले में शामिल आतंकवादियों को मालदा में बनी बंदूक कैसे मिली. इस संबंध में एनआईए की एक रिपोर्ट है.