Advertisement
छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका
कोलकाता. छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चों का भविष्य गढ़ने में एक शिक्षक का बहुत बड़ा हाथ होता है, लेकिन आज के दौर में शिक्षकों की महत्ता लोग भूलते जा रहे हैं. शिक्षकों की गरिमा को बढ़ाने व समस्त स्कूलों के हिंदी शिक्षकों को एक मंच पर लाने के लिए […]
कोलकाता. छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चों का भविष्य गढ़ने में एक शिक्षक का बहुत बड़ा हाथ होता है, लेकिन आज के दौर में शिक्षकों की महत्ता लोग भूलते जा रहे हैं. शिक्षकों की गरिमा को बढ़ाने व समस्त स्कूलों के हिंदी शिक्षकों को एक मंच पर लाने के लिए संस्था पहचान एक अच्छा काम कर रही है.
ये बातें कई हिंदी शिक्षकों की संस्था पहचान के एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फेसेस के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता इमरान जाकी ने कहीं. विशेष अतिथि उद्योगपति राजेंद्र सिंह ने भी सभी शिक्षकों को संगठित होकर समाज हित में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कायर्क्रम में शिक्षक राजीव मिश्रा की पुस्तक सरस्वती सारिका हिंदी पाठशाला (बुक 8) का विमोचन किया गया. कायर्क्रम में सरस्वती हाऊस के महाप्रबंधक शबी हसन उस्मानी ने कहा कि पहचान के जरिये समस्त स्कूलों के हिंदी शिक्षक एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं.
सामूहिक रूप से सभी शिक्षक मिलकर एक अच्छा काम कर रहे हैं, यह प्रयास सराहनीय है. संस्था पहचान के सचिव राजीव मिश्रा व अध्यक्ष सुधा जैसवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी. पहचान के मिलन समारोह में डॉ श्यामा सिंह, कवि गिरिधर राय, शिक्षक अरविंद सिंह ने अपनी स्वरचित कविताओं से व कुछ शिक्षिकाओं ने गजल गाकर सबका मनोरंजन किया. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका कविता अरोड़ा, रेखा शिंगला, सिंधु मिश्रा, अंजना वाही, कंचन, लिली मिश्रा व अन्य सभी शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement