बता दें कि नोटबंदी की घोषणा वाले दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी बैंक शनिवार और रविवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे खुले रहेंगे. लेकिन कुछ बैंक शनिवार को चार बजे ही बंद कर दिये गये. उल्टाडांगा में एसबीआइ की एक शाखा चार बजे बंद कर दी गयी.
इसके बाद कतार में लगे लोगों ने जमकर हंगामा किया. केष्टोपुर, बागुईहाटी, जोड़ामंदिर, सॉल्टलेक आदि इलाके में भी लोगों को नोट बदलने और जमा करने में काफी मशक्कत हुई. लोगों ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक प्रधानमंत्री के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. उनकी मनमानी से ग्राहक परेशान हैं.