Advertisement
नमक की अफवाह से हाहाकार, दोगुनी कीमत पर बिका
हावड़ा: शुक्रवार रात अचानक नमक खत्म होने की अफवाह सुनने के बाद शहर के सभी मोदीखाना दुकानों में नमक खरीदने के लिए भारी भीड़ देखी गयी. नमक खरीदनेवालों में अधिकतर होटल व रेस्तरां मालिक थे. नमक खरीदने को लेकर टिकियापाड़ा में एक दुकान के सामने भीड़ इस कदर बेकाबू हो गयी कि हाथापाई की नौबत […]
हावड़ा: शुक्रवार रात अचानक नमक खत्म होने की अफवाह सुनने के बाद शहर के सभी मोदीखाना दुकानों में नमक खरीदने के लिए भारी भीड़ देखी गयी. नमक खरीदनेवालों में अधिकतर होटल व रेस्तरां मालिक थे. नमक खरीदने को लेकर टिकियापाड़ा में एक दुकान के सामने भीड़ इस कदर बेकाबू हो गयी कि हाथापाई की नौबत आ गयी.
दुकानदारों ने नमक खरीदने पहुंचे ग्राहकों को भरसक समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. ग्राहकों ने बोरे में भर-भरकर नमक खरीदा. कुछ दुकानदारों ने मौके का फायदा उठाते हुए ऊंचे दामों पर भी नमक बेच डाला. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात शहर में अफवाह फैली कि देश में नमक की कमी हो गयी है. शनिवार से नमक 400-500 रुपये प्रति किलो बेचा जायेगा. लोगों ने इस अफवाह को सही मान लिया और नमक खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगा दी. हालांकि शनिवार सुबह लोगों को यह यकीन हो गया कि यह महज एक अफवाह थी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब नमक को लेकर ऐसी अफवाह सुनी गयी.
छह-सात महीने पहले भी नमक को लेकर एक अफवाह फैली थी कि नमक बाजार से खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि नमक खत्म होने की अफवाह उत्तर प्रदेश से शुरू हुई थी जो पूरे देश में फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement