14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों के जरिये महिला सशक्तीकरण को बल मिला : अमिताभ बच्चन

22वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन कार्यक्रम में सितारों का जमावड़ाअमिताभ बच्चन ने कन्याश्री योजना के साथ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की सराहना की भारती जैनानी कोलकाता: नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 22वें कोलकाता इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा की लंबी यात्रा […]

22वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन कार्यक्रम में सितारों का जमावड़ा
अमिताभ बच्चन ने कन्याश्री योजना के साथ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की सराहना की

भारती जैनानी

कोलकाता: नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 22वें कोलकाता इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा की लंबी यात्रा का जिक्र करते हुए महिलाओं के अधिकार व उनके सशक्तीकरण की बात की. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इस महान कलाकार का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने जहां पूरे विश्व में कई मुद्दों को उठाया है, वहीं सिनेमा ने महिला सशक्तीकरण को एक बल दिया है. महिलाओं की समस्याओं पर कई फिल्में बनी हैं, जिनसे एक सामाजिक चेतना जाग्रत हुई है. स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित किये बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है. बंगाल में कई देवियों की पूजा होती है. यहां की कला व संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई कि यहां की मुख्यमंत्री ने एक फ्लाईओवर का नाम मां फ्लाईओवर रखा है.

80 व 90 के दशक की फिल्मों का उदाहरण देते हुए अमिताभ ने कहा कि फिल्म कस्तूरी, अछूत कन्या, सुजाता, गाइड, तीन कन्या, बंगला फिल्म घोरे बाहिरे, चोखेर बाली, परमा के जरिये महिला पात्रों ने पुरानी सामाजिक मान्यताओं को तोड़ कर एक नयी पहचान बनाने का संदेश दिया. कई फिल्मों में विधवा प्रथा को भी दिखाया गया. आज भारतीय नारी अपने दम पर आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर बन रही है. फिल्म ब्लैक, पीकू, मर्दानी, नीरजा, मैरीकॉम में महिलाओं का एक नया रूप सामने लाया गया. आज भी महिलाओं के सशक्तीकरण पर कई फिल्में बन रही हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए अमिताभ ने कहा कि कन्याश्री योजना के तहत गरीब लड़कियों की शिक्षा को आगे बढ़ाया है. राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ा है. उद्घाटन कार्यक्रम में बालीवुड स्टार शाहरुख खान, जया बच्चन, काजोल, संजय दत्त, परिणिती चोपड़ा सहित कई टॉलीवुड स्टार मौजूद रहे.

पूरे विश्व में बंगाल की संस्कृति का कोई जवाब नहीं : ममता बनर्जी

नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 22वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे विश्व में बंगाल का कोई मुकाबला नहीं है. न केवल कोलकाता फिल्म फेस्टीवल बल्कि हर उत्सव में यहां लोग बिना किसी भेदभाव के एकसाथ जुटते हैं. यह हमारी कर्म भूमि, धर्म भूमि व मातृ भूमि है. हमारी संस्कृति में साम्प्रदायिक सौहार्द व प्रेम की खुशबू आती है. बंगाल की संस्कृति पर गर्व है. इस उत्सव में कई बाॅलीवुड सितारे आकर इसकी शोभा बढ़ाते हैं. इस बार चीन को पार्टनर बनाया गया है. चीन के दूतावास के कई अधिकारी व प्रतिनिधि यहां आये हैं. उन्हें कई फिल्मों व सिनेमा जगत की जानकरी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सभी बालीवुड, टॉलीवुड सितारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमा के जरिये समाज के कई चेहरे देखने को मिलते हैं. यहां के लोग सिनेमा व संस्कृति के प्रेमी हैं. इस फिलमोत्सव के जरिये बालीवुड, टॉलीवुड व हॉलीवुड एक मंच पर एक साथ जुटते हैं. यह हमारे बंगाल के लिए गर्व की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें