मालदा: बम बनाते समय हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गये. सोमवार की देर रात यह घटना वैष्णवनगर थाने के पारदेवनापुर गांव में यह घटी. घायलों में तीन मनीरुल शेख, रब्बानी शेख व आइनुल शेख का इलाज मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है.
जबकि एक जाहिर शेख को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
विस्फोट में किसी का हाथ उड़ गया है तो किसी का पैर उड़ गया है. किसी की आंख नष्ट हो गयी है. गांव के एक निजर्न इलाके में सात से आठ अपराधी बम बांध रहे थे. तभी अचानक विस्फोट हो गया. आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे. चार को अस्पताल में भरती कराया गया. बाकी फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.