ठीक से देखभाल नहीं हुई तो कभी भी गिर सकती हैं. अत्यधिक भीड़भाड़ व संकरी जगह होने के कारण व्यवसायियों के साथ-साथ यहां काम करनेवाले मजदूरों को भी काफी दिक्कत व असुविधाएं होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पोस्ता बाजार को नये सिरे से सजाना- संवारना चाहती हैं, इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. मास्टर प्लान तैयार करने से पहले एक कमेटी बनायी जायेगी, जिसमें कोलकाता व हावड़ा नगर निगम के मेयर, कोलकाता पुलिस कमिश्नर, कोलकाता नगर निगम के कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास, स्थानीय सांसद विधायक होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्ता बाजार के व्यवसायी भी दस लोगों का नाम बतायें, जिन्हें इस कमेटी में शामिल किया जायेगा.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि आप के आैर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. हम लोग मिलजुल कर मास्टर प्लान तैयार करेंगे. हमारे पास पैसे की कमी है, जिसकी वजह से भले ही हम सेवन स्टार मार्केट नहीं बना पायें, पर टू स्टार मार्केट तो जरूर बना सकते हैं, जहां व्यवसाय की सुविधा के साथ-साथ पार्किंग का भी बढ़िया इंतजाम हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही कामयाबी मिलती है.
यह बड़ी अच्छी बात है कि यहां व्यवसायियों के साथ-साथ मजदूर भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा : ईद-बकरीद, दुर्गा पूजा, काली पूजा, मोहर्रम, छठ पूजा इत्यादि के मौके पर पुलिस व प्रशासन ने काफी बढ़िया काम किया है, जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं. मेरा यह संदेश पुलिस के प्रत्येक कांस्टेबल तक पहुंचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की मूर्ति उन्हें बेहद पसंद आयी है. इसे इको पार्क में सुरक्षित रखा जायेगा, ताकि पूजा के बाद भी लोग इसका दर्शन कर सकें. कार्यक्रम में मंत्री शोभन चटर्जी, डॉ शशि पांजा, साधन पांडेय, अरूप राय, सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी, संजय बक्सी इत्यादि भी उपस्थित थे.