अचानक होटल में पुलिस पहुंच गयी और वर-वधू को खोजने लगी, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. होटल के सभी कमरों की तलाशी के बाद भी उनका पता नहीं चला. वे भाग गये थे. विदेश से लौटे दो चिकित्सकों की शादी हो रही थी. इसमें पुलिस का क्या काम, लेकिन धीरे-धीरे समूचा वाकया स्पष्ट हुआ. पता चला कि डॉ सौम्य डिंगल की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी शादी के मौके पर पुलिस लेकर पहुंच गयी थी. पुलिस के हस्तक्षेप से शादी रुक गयी, लेकिन वर-वधू भाग गये. वधू भी कोलकाता के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है.
गुरुवार को डॉ डिंगल की पत्नी एगरा थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने डॉ डिंगल व उसके परिजनों को बुलाया. पुलिस के सामने पहले शादी की बात को अस्वीकार कर दिया, बाद में सख्ती से पूछातछ में इसे कबूल किया. पुलिस के सामने आरोपियों ने लिखित रूप से हलफनामा दिया कि वह दूसरी शादी नहीं करेगा. आरोप है कि इसके बाद भी आरोपियों ने शादी की सभी तैयारियां कर लीं. दूल्हा पक्ष के लोगों ने एगरा में शादी के लिए होटल बुक किया और कन्या पक्ष ने दीघा में. शुक्रवार रात होटल में शादी का कार्यक्रम आयोजित होना था, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गयी. दीघा मोहना थाने की पुलिस के साथ पहली पत्नी पहले से ही तैयार थी, लेकिन भावी वर-वधू भाग गये. एगरा थाना के प्रभारी स्वपन गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.