21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक कर रहा था दूसरी शादी, पुलिस आयी तो फरार

हल्दिया. होटल के चारों ओर रोशनी के झालर, हल्की बारिश, होटल के भीतर गूंज रही थी शहनाई की आवाज. अतिथियों का भोजन जारी था. रात 11.45 बजे शादी का लग्न था. नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए अतिथि प्रतीक्षा कर रहे थे. अचानक होटल में पुलिस पहुंच गयी और वर-वधू को खोजने लगी, लेकिन वे […]

हल्दिया. होटल के चारों ओर रोशनी के झालर, हल्की बारिश, होटल के भीतर गूंज रही थी शहनाई की आवाज. अतिथियों का भोजन जारी था. रात 11.45 बजे शादी का लग्न था. नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए अतिथि प्रतीक्षा कर रहे थे.

अचानक होटल में पुलिस पहुंच गयी और वर-वधू को खोजने लगी, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. होटल के सभी कमरों की तलाशी के बाद भी उनका पता नहीं चला. वे भाग गये थे. विदेश से लौटे दो चिकित्सकों की शादी हो रही थी. इसमें पुलिस का क्या काम, लेकिन धीरे-धीरे समूचा वाकया स्पष्ट हुआ. पता चला कि डॉ सौम्य डिंगल की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी शादी के मौके पर पुलिस लेकर पहुंच गयी थी. पुलिस के हस्तक्षेप से शादी रुक गयी, लेकिन वर-वधू भाग गये. वधू भी कोलकाता के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एगरा शहर के तीन नंबर वार्ड के रहने वाले डॉ सौम्य डिंगल ने वर्ष 2013 में एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. उलबेड़िया के फूलेश्वर में एक मंदिर में पहले धार्मिक शादी और फिर कानूनी शादी की. कुछ दिनों बाद डॉ डिंगल रूस में उच्च शिक्षा के लिए गये. अपनी पत्नी के साथ चिट्ठी और फोन पर संपर्क भी बनाये रखा, लेकिन अचानक पहली पत्नी को डॉ डिंगल की दूसरी शादी की तैयारियों की खबर मिली. पता चला कि रूस में रहते हुए रामनगर की एक युवती के साथ उसका संबंध हुआ और उसी से वह शादी भी करनेवाला है. युवती कोलकाता के अस्पताल में चिकित्सक है.

गुरुवार को डॉ डिंगल की पत्नी एगरा थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने डॉ डिंगल व उसके परिजनों को बुलाया. पुलिस के सामने पहले शादी की बात को अस्वीकार कर दिया, बाद में सख्ती से पूछातछ में इसे कबूल किया. पुलिस के सामने आरोपियों ने लिखित रूप से हलफनामा दिया कि वह दूसरी शादी नहीं करेगा. आरोप है कि इसके बाद भी आरोपियों ने शादी की सभी तैयारियां कर लीं. दूल्हा पक्ष के लोगों ने एगरा में शादी के लिए होटल बुक किया और कन्या पक्ष ने दीघा में. शुक्रवार रात होटल में शादी का कार्यक्रम आयोजित होना था, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गयी. दीघा मोहना थाने की पुलिस के साथ पहली पत्नी पहले से ही तैयार थी, लेकिन भावी वर-वधू भाग गये. एगरा थाना के प्रभारी स्वपन गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें