बंगाल में हम लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री का यह बयान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सिमी के कथित आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर व एक पूर्व सैनिक की आत्महत्या की घटना के बाद सामने आया है.
सुश्री बनर्जी पहले ही मुठभेड़ मामले को राजनीतिक प्रतिशाेध का मामला बता चुकी हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस घटना में कई बातें अनुत्तरित हैं. उन्होंने पूर्व सैनिक की आत्महत्या की घटना के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की घटना की भी निंदा की है.