कोलकाता. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर जाली नोटों के सौदागर रंजीत चोपड़ा उर्फ रंजीत पाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. राज्य से जाली नोट हरियाणा ले जाकर वह इसका नेटवर्क वहां तैयार कर रहा था. एनआइए सूत्रों के मुताबिक, एक वर्ष पहले उसके बेटे राजेन चोपड़ा को एनआइए की टीम ने गिरफ्तार किया था.
उससे पूछताछ में एनआइए अधिकारियों को पता लगा कि इस नेटवर्क का प्रमुख वही है और मालदह के रास्ते महानगर होते हुए हरियाणा ले जाकर जाली नोटों का नेटवर्क वही तैयार कर रहा है लेकिन हाल ही में गिरफ्तार एशिया साहा नामक एक अन्य तस्कर से पूछताछ में उन्हें पता चला कि हरियाणा में जाली नोटों के नेटवर्क को फैलाने का सरगना रंजीत चोपड़ा है.
कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब होने के कारण राजेन चोपड़ा उसका काम देख रहा था. इस जानकारी के बाद एनआइए की टीम ने नोटिस देकर उसे एनआइए ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया. इसके पहले ही पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.