18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर चक्रवाती तूफान का खतरा

कोलकाता. फिर चक्रवात तूफान का खतरा सर पर मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव राज्य में ठंड के प्रवेश में बाधा बन रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसाल मलय द्वीप से अंडमान सागर के बीच तैयार हुआ चक्रवात निम्न दबाव के रूप में परिवर्तित हो गया है. अलीपुर मौसम विभाग के […]

कोलकाता. फिर चक्रवात तूफान का खतरा सर पर मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव राज्य में ठंड के प्रवेश में बाधा बन रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसाल मलय द्वीप से अंडमान सागर के बीच तैयार हुआ चक्रवात निम्न दबाव के रूप में परिवर्तित हो गया है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार इस निम्न दबाव के आैर शक्तिशाली होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में जो परिस्थिति है, उससे निम्न दबाव के चक्रवात तूफान के रूप में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है. यह आेड़िशा होते हुए बंगाल की आेर बढ़ रहा है. इस निम्न दबाव के प्रभाव से राज्य में ठंड का प्रवेश बाधित हो रहा है. मौसम दफ्तर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में गुरुवार से मौसम बदलने लगेगा. निम्न दबाव के प्रभाव से गरमी महसूस होगी. कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चक्रवात तूफान कायंत से पश्चिम बंगाल को रिहाई मिली है. पर फिर से जिस चक्रवात तूफान की सृष्टि हो रही है, उससे बंगाल बच पायेगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल विशेषज्ञ कुछ कह नहीं पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें