नयी दिल्ली/कोलकाता: रेल राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धुर विरोधी अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. अधीर की नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य की जगह पर हुई है.
इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व ने युवा दलित सांसद अशोक तंवर को हरियाणा और वरिष्ठ नेता वीएम सुधीरन को केरल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस सचिव वीडी सतीशन को केरल में पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इन नियुक्तियों से पार्टी को लोकसभा चुनाव से पूर्व तैयार करने के राहुल गांधी के प्रयासों का संकेत मिलता है. यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब सचिन पायलट व अरुण यादव को क्रमश: राजस्थान व मध्यप्रदेश में पार्टी प्रमुख बनाया गया है. तंवर, फूलचंद मुलाना का स्थान लेंगे. मुलाना दलित हैं व हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं. रमेश चेन्नीतला का स्थान सुधीरन लेंगे, उन्हें राज्य का गृह मंत्री बनाया गया है.
मेरे पास जादू की कोई छड़ी नहीं है, लेकिन पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों को निडर होकर लड़ाई जारी रखनी होगी.
अधीर रंजन चौधरी, बंगाल कांग्रेस के नये अध्यक्ष