कोलकाता: खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सोमवार को बारासात के राशन दफ्तर ऑफिस में क्रेता के रूप में जाकर वहां से राशन कार्ड का फार्म बेचने वाले दलालों को धर-पकड़ अभियान चलाया. उन्होंने पाया कि दलाल राशन कार्ड फार्म को 10 से 15 रुपये में बेच रहे हैं.
मंत्री को देख वहां फार्म बेच रहे दलाल फरार हो गये. इस मौके पर श्री मल्लिक ने बताया कि माकपा के जमाने से दलाली का कारोबार चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस कारोबार में लिप्त दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने राशन दफ्तर के विभिन्न विभाग में जाकर काम-काज देखा.
इसके बाद राशन दफ्तर के अधिकारियों को काम में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया. इसके पहले उन्होंने बारासात के लैंड रजिस्ट्री ऑफिस जाकर उन्होंने ई रजिस्ट्री का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे रजिस्ट्री में चल रही दलाली की घटना में रोकथाम आयेगी. लोग आसानी से कम समय में ई-रजिस्ट्री की सुविधा उठा पायेंगे. उनके साथ राशन नियमन के अधिकारी भी मौजूद थे.