कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कई कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कॉलेज सर्विस कमीशन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गयी थी. इस विज्ञप्ति के बाद सहायक प्रोफेसर के लिए कई योग्य आवेदकों ने आवेदन किया. पहली प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कमीशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुने गये आवेदकों की सूची जारी की गयी है.
बांग्ला, केमेस्ट्री, इंगलिश और जियोग्राफी विषयों के लिए इंटरव्यू की एक लंबी सूची जारी की गयी है. इसमें चुने गये आवेदकों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. सात नवंबर को इंटरव्यू के बाद कॉलेजों में भर्ती शुरू की जायेगी.
क्या कहना है कॉलेज सर्विस कमीशन का : कॉलेज सर्विस कमीशन के सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों व प्रिंसिपल के अभाव में कॉलेजों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. अब नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा रही है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन-प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू किये गये हैं. इसे यूजीसी ने ऑफर किया है.