Advertisement
काली पूजा के दौरान रहेगी पुलिस की सख्त निगरानी
सात हजार पुलिस फोर्स की रहेगी तैनाती कोलकाता : इस वर्ष काली पूजा के अवसर पर शनिवार दोपहर से ही कोलकाता पुलिस की टीम सड़कों पर तैनात रहेगी. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि इस बार प्रतिबंधित पटाखे फोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए महानगर में सात हजार अतिरिक्त […]
सात हजार पुलिस फोर्स की रहेगी तैनाती
कोलकाता : इस वर्ष काली पूजा के अवसर पर शनिवार दोपहर से ही कोलकाता पुलिस की टीम सड़कों पर तैनात रहेगी. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि इस बार प्रतिबंधित पटाखे फोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए महानगर में सात हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके अलावा विभिन्न वाहनों में पुलिस सुरक्षा में तैनात रहेगी. इस वर्ष महानगर में 3288 पूजा कमेटियों में से 16 बड़ी पूजा कमेटियों के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
इसके अलावा महानगर की गलियों में प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने पर निगरानी के लिए कुल 106 ऑटो में पुलिस की टीम गश्त लगाती रहेगी. वहीं कुल 21 क्यूआरटी वैन, 40 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वायड और 16 स्पेशल मोबाइल पेट्रोल यूनिट भी सड़कों पर सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रहेंगे. वहीं 27 वाच टॉवर से भी निगरानी रखी जायेगी. सुरक्षा के मद्देनजर आठ जगहों पर सीसीटीवी भी लगाये गये हैं. 24 जगहों पर ट्रॉमा केयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दमकल विभाग को स्कॉट करने के लिए भी पुलिस की टीम अलग से तैयार रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement