21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजीबाजार में जुटने लगी ग्राहकों की भीड़

दोपहर को बारिश का साया, लेकिन शाम को दुकानों में उमड़े ग्राहक कोलकाता : दीपावली के पहले शहीद मीनार में लगनेवाले बाजीबाजार में गुरुवार शाम को सभी दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में एक दुकानदार मोहम्मद नदीम ने बताया कि गुरुवार दोपहर को बारिश होने के कारण उन्हें कुछ चिंता हुई […]

दोपहर को बारिश का साया, लेकिन शाम को दुकानों में उमड़े ग्राहक
कोलकाता : दीपावली के पहले शहीद मीनार में लगनेवाले बाजीबाजार में गुरुवार शाम को सभी दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में एक दुकानदार मोहम्मद नदीम ने बताया कि गुरुवार दोपहर को बारिश होने के कारण उन्हें कुछ चिंता हुई थी, लेकिन धूप निलकने के बाद मौसम साफ हुआ, इसके बाद दुकानों में भारी भीड़ देखी गयी. वहीं स्टॉल नंबर 124 के दुकानदार अब्दुल सलम ने बताया कि इस वर्ष काफी नये पटाखे दुकान में मौजूद हैं. इस बार ग्राहक भी देसी पटाखे खरीदने के प्रति काफी उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं बालीगंज से शहीद मीनार बाजीबाजार में पटाखा खरीदने आये ग्राहक किशन लाल मेहता ने बताया कि बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वर्ष में एक बार रोशनी के इस पर्व को मनाने का मौका मिलता है. इसके कारण वह सभी सदस्यों की मांग के मुताबिक पटाखा खरीदने आये हैं.
वहीं दुकानदार बाबूनंद पांडेय के मुताबिक, इस वर्ष जिस उत्साह के साथ बाजार में स्वदेशी पटाखे बिक रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि राज्य में इस उद्योग विकास के लिए सरकार इस पर ध्यान देगी.
दुकानदार नाजिम करीम व शेख वाहिद ने बताया कि दुकान में ग्राहकों के साथ आनेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर उन्हें भी खुशी मिल रही है. इधर बाजीबाजार में बड़ाबाजार फायर वर्क्स डीलर्स संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत बुद्धिराजा ने बताया कि सेना के अधिकारियों से कॉमर्शियल टैक्स की जगह उनसे नॉन कॉमर्शियल टैक्स वसूलने का संगठन की तरफ से फिर से आवेदन किया गया है. इस टैक्स में कटौती होने पर व्यापारियों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें