Advertisement
मेट्रो रेल लाइन से निकली आग, हड़कंप
घंटों मेट्रो सेवा बाधित कोलकाता : मास्टर सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को थर्ड रेल लाइन में आग देखे जाने के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति देखी गयी. स्टेशन के डाउन तृतीय लाइन में जब आग देखी गयी उस वक्त सुबह का 8.56 बज रहा था. दमदम से कवि सुभाष स्टेशन की तरफ एक […]
घंटों मेट्रो सेवा बाधित
कोलकाता : मास्टर सूर्यसेन मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को थर्ड रेल लाइन में आग देखे जाने के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति देखी गयी. स्टेशन के डाउन तृतीय लाइन में जब आग देखी गयी उस वक्त सुबह का 8.56 बज रहा था. दमदम से कवि सुभाष स्टेशन की तरफ एक एसी मेट्रो रेल जा रही थी.
आग के बारे सबसे पहले सूचना चालक ने दी. इसके बाद तुरंत यात्रियों को मेट्रो से उतरने की माइक से घोषणा की गयी. घटना के कुछ देर बाद मेट्रो रेलवे के उच्च अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने आग को बुझा दिया था. घटना के बाद महानायक उत्तम कुमार स्टेशन से लेकर कवि सुभाष स्टेशन तक मेट्रो परिचालन बंद कर दिया गया. सुबह का वक्त होने के कारण यात्रियों परेशानी झेलनी पड़ी.
घटना के वक्त स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में काफी भीड़ थी. ट्रेन मास्टर सूर्य सेन स्टेशन पर रुकी ही थी कि तभी ट्रेन के नीचे तीसरी लाइन से काफी तेज चिनगारी निकली. उस वक्त आवाज भी काफी हो रही थी. आवाज सुन कर यात्री सहम गये. मेट्रो के स्टेशन पर रुकते ही यात्री स्टेशन पर भागने लगे. कई यात्री स्टेशन पर गिरे भी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement