18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर तल्लीनता ने ले ली छात्रा की जान

कोलकाता : मोबाइल से ज्यादा लगाव एक छात्रा के जीवन पर भारी पड़ गया. मंगलवार सुबह नेताजीनगर के नारकेलबागान इलाके में साउथ प्वाइंट स्कूल की 11वीं की छात्रा अनुष्का मंडल (16) की चार मंजिली इमारत की छत से गिरकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर अत्यधिक तल्लीनता के चलते छात्रा छत […]

कोलकाता : मोबाइल से ज्यादा लगाव एक छात्रा के जीवन पर भारी पड़ गया. मंगलवार सुबह नेताजीनगर के नारकेलबागान इलाके में साउथ प्वाइंट स्कूल की 11वीं की छात्रा अनुष्का मंडल (16) की चार मंजिली इमारत की छत से गिरकर मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि मोबाइल पर अत्यधिक तल्लीनता के चलते छात्रा छत की रेलिंग से गिर गयी. छात्रा के परिवार के मुताबिक, वह पढ़ाई में काफी होनहार थी. लेकिन हाल में मोबाइल में अत्यधिक व्यस्तता के चलते उसकी पढ़ाई पर असर पड़ा था. वह हमेशा मोबाइल के विभिन्न एप्स में व्यस्त रहती थी. इसके मद्देनजर उसकी काउंसिलिंग भी की गयी थी.
नेताजीनगर थाना पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह उसे चार मंजिली इमारत की छत से गिरकर एक युवती के जख्मी होने की सूचना मिली. उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में छात्रा की मां ने बताया कि अनुष्का के पिता समित मंडल आसनसोल में एक बीमा कंपनी में काम करते हैं. इसी बीमा कंपनी के ब्रेबर्न रोड शाखा में वह (अनुष्का की मां) भी काम करती है.
मां के मुताबिक, पिछले साल अनुष्का 94 फीसदी अंकों के साथ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लेकिन मोबाइल में व्हाट्सएप व इस्टाग्राम के साथ अन्य एप्स की लत के चलते उसकी पढ़ाई काफी खराब हो गयी थी. इसके चलते घर में उसे फटकार भी मिलती थी. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि मोबाइल की लत उनकी बेटी पर इस कदर हावी थी कि बाथरूम में भी वह मोबाइल ले जाती थी. खाना खाते समय भी मेबाइल पर व्यस्त रहती थी. सुबह की सैर छत पर ही करती थी और साथ में मोबाइल भी रखती थी.
मोबाइल पर व्यस्तता के चलते दोस्तों से उसका संपर्क टूट गया था. दादी ने उसे कई बार सुबह छत की रेलिंग पर बैठ कर बातें करते देखा था. और उसे मना भी किया था. मंगलवार सुबह जब छात्रा की मां मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं को बेटी को छत पर देखा था.
जब वापस आयीं तो पुत्री को छत से नीचे गिरे हालत में पाया. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऊंचाई से गिरने के कारण छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. टूटे हुए मोबाइल को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें