Advertisement
सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों समेत पांच घायल
कोलकाता़ : सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली छात्रों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ दुर्घटना मंगलवार सुबह लेकटाउन थाना क्षेत्र के जेसाेर रोड पर हुई़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है़ बताया जाता है कि सुबह नागेरबाजार से श्यामबाजार की […]
कोलकाता़ : सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली छात्रों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ दुर्घटना मंगलवार सुबह लेकटाउन थाना क्षेत्र के जेसाेर रोड पर हुई़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है़
बताया जाता है कि सुबह नागेरबाजार से श्यामबाजार की ओर एक एंबुलेंस जा रहा था़ अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण एंबुलेंस ने दो राहगीरों को धक्का मारा़ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में भरती कराया गया़ मौके से एंबुलेंस लेकर चालक फरार हो गया.
भागते समय लेकटाउन के निकट सेंट जेवियर्स के तीन छात्रों को धक्का मारने के बाद वहां से भी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे धर दबोचा़ घायल तीनों छात्रों को नागेरबाजार के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया़ मामले की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement