Advertisement
चुचुड़ा में सामूहिक पिटाई से मां-बेटे की हुई मौत
हुगली : जिले के चुचुड़ा में शनिवार देर रात सामूहिक पिटाई से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना चुचुड़ा के लेनिन पल्ली इलाके की है. सामूहिक पिटाई से आशा मजूमदार (52) और गोपाल मजूमदार (25 ) ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, गोपाल का आपराधिक रिकार्ड था. छह महीने पहले वह जेल से बाहर […]
हुगली : जिले के चुचुड़ा में शनिवार देर रात सामूहिक पिटाई से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना चुचुड़ा के लेनिन पल्ली इलाके की है. सामूहिक पिटाई से आशा मजूमदार (52) और गोपाल मजूमदार (25 ) ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, गोपाल का आपराधिक रिकार्ड था. छह महीने पहले वह जेल से बाहर आया था. इसके बाद उसने कथित तौर पर इलाके में दशहत फैला रखी थी. शनिवार रात गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
इस दौरान बीचबचाव में आयी मां को भी लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना में दोनों की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भेज दिया. मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement