कोलकाता:रोजवैली चिटफंड के पीड़ितों की राशि जल्द लौटाने की मांग पर निवेशक भुगतान समिति ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष को भी ज्ञापन दिया गया. समिति के सचिव रणविजय रोशन के नेतृत्व में अजय सिंह, बिरजू कुमार और राकेश रजक ने ज्ञापन सौंपा.
श्री रोशन ने बताया कि रोजवैली में लगभग पांच करोड़ से अधिक निवेशकों द्वारा 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसकी मेच्यूरिटी के बाद भी दो मई, 2013 से भुगतान नहीं हो रहा है. भुगतान में विलंब के कारण निवेशकों व एजेंटों में आपसी तनाव के कारण लगभग 300 व्यक्ति आत्महत्या कर चुके हैं. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय और सांसदों से आवेदन के बाद रोजवैली की ओर कहा गया है कि उनका बैंक खाता इडी, कोलकाता ने फ्रीज्ड कर रखा है.
इस कारण भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. हमने इडी के निदेशक मनोज सिन्हा व सीबीआइ के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अनुरोध किया था कि ऐसी व्यवस्था करें, ताकि निवेशकों के पैसे लौटाये जा सकें. हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि सामाजिक सौहार्द के साथ शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि जांच प्रक्रिया और न्यायालय से इतर निवेशकों की राशि के भुगतान की व्यवस्था की जाये.