पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि बारुइपुर से बारासात जा रही दो बसें यात्री को चढ़ाने को लेकर होड़ लगा रही थीं. उल्टाडांगा क्रॉसिंग के पास एक बस के सामने प्राइवेट कार आ जाने पर चालक ने आपातकालीन ब्रेक मार दिया. इससे बस में मौजूद यात्री अंदर ही गिर पड़े. कंडक्टर बस के बाहर छिटक कर जमीन पर गिर पड़ा. सभी घायलों को आरजी कर अस्पताल ले जाया गया.
खबर पाकर मानिकतल्ला थाना की पुलिस वहां पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया. इस घटना के कारण कुछ समय तक वहां ट्रैफिक सेवा पर असर पड़ा. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी. लोगों का कहना है कि आये दिन दो बसों के आगे निकलने की होड़ में इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं.