दूसरी ओर धारा 144 लागू होने के कारण शहर में अधिकतर पूजा पंडालों की प्रतिमा को सादगी के साथ दिन के उजाले में ही विसर्जन कर दिया गया. इसके कारण कई पूजा कमेटियों के सदस्यों में नाराजगी देखी गयी. स्थानीय प्रशासन ने फरमान जारी किया था कि दिन के उजाले में प्रतिमा का विसर्जन सादगी से कर दें, जो पूजा कमेटी नियम का उल्लंघन करेगी. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर, बाजार बंद होने के कारण शनिवार को होनेवाली लक्खी पूजा करनेवाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और पुलिस शहर में शांति वापस लाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.
Advertisement
खड़गपुर में दूसरे दिन भी तनावपूर्ण स्थिति
खड़गपुर. मुहर्रम के मौके पर दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद दूसरे दिन भी खड़गपुर शहर में तनावपूर्ण स्थिति देखी गयी. शहर के सभी बाजार बंद रहे, सड़कें सूनी रहीं. गौरतलब है कि हिंसा भड़कने के बाद शहर में धारा 144 लागू किया गया है. शुक्रवार को खड़गपुर शहर के इंदा, खरीदा, भवानीपुर, […]
खड़गपुर. मुहर्रम के मौके पर दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद दूसरे दिन भी खड़गपुर शहर में तनावपूर्ण स्थिति देखी गयी. शहर के सभी बाजार बंद रहे, सड़कें सूनी रहीं. गौरतलब है कि हिंसा भड़कने के बाद शहर में धारा 144 लागू किया गया है.
शुक्रवार को खड़गपुर शहर के इंदा, खरीदा, भवानीपुर, पांचबेड़िया सहित कई इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति देखी गयी. पुलिस की ओर से रूट मार्च और धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. संदेहजनक व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि शहर में हिंसा भड़कते ही उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों को जला डाला था. कई दुकानों में तोड़-फोड़ की गयी थी. उपद्रवियों के हमले से खड़गपुर नगर थाना प्रभारी ज्ञान देव प्रसाद साह सहित 37 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement