इसकी खबर पाकर लेक थाने की पुुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बढ़ने के पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया था लेकिन शुक्रवार सुबह जब इलाके के लोग नित्य क्रिया के लिए घरों से बाहर निकले तो गुरुवार रात की घटना को लेकर एक दूसरे को देखकर व्यंग्य कसने लगे. इसके बाद फिर से दोनों इलाके के लोग आमने-सामने हो गये और इलाके में अशांति व्याप्त हो गयी.
दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे को लक्ष्य कर बोतलें फेंकने लगे. इधर खबर पाकर लेक थाने की पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया. इस दौरान कुछ लोग जख्मी हो गये जबकि इलाके में सड़क किनारे खड़ी दो-तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गये. इसमें एक एंबुलेंस भी शामिल है. पुलिस ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.