पहले से निर्धारित योजना के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं मुंबई जाकर लता मंगेश्कर को उनके घर में बंगविभूषण सम्मान देनेवाली थीं. बुधवार की शाम स्वयं लता मंगेश्कर ने मुख्यमंत्री को फोन किया. फोन पर गायिका ने मुख्यमंत्री को पहले तो विजया व दशहरा की बधाई व शुभकामना दी आैर फिर उन्हें कहा कि वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. अभी तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पायी हैं.
जिसके कारण वह निर्धारित समय पर बंगविभूषण सम्मान लेने में असमर्थ हैं. लता मंगेश्कर ने कहा कि इसके लिए वह दुखी हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बात नहीं है. आप ठीक हो जायें. फिर नवंबर में किसी दिन हम लोग आपको सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री ने भी लता को विजया व दशहरा की शुभकामना व बधाई दी. तय दिन मुख्यमंत्री स्वयं मुंबई जाकर लता मंगेश्कर को बंगविभूषण से सम्मानित करेंगी. इससे पहले इसी तरह उन्होंने बेंगलुरू जाकर महान गायक मन्ना दे को उनके घर पर विशेष संगीत महासम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया था.