इसमें कहा गया था कि खागड़ागढ़ कांड की जांच के लिए इन सभी से पूछताछ की जरूरत है. अदालत में सुनवाई के दौरान 28 अक्तूबर तक पांचों आरोपियों को एनआइए की हिरासत में भेज दिया गया. इसके पहले सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से कोई भी वकील अदालत में मौजूद नहीं होने से न्यायाधीश ने सभी से उनके नाम पूछे.
इस पर आरोपियों ने कहा कि कोलकाता पुलिस उनसे पूछताछ कर चुकी है. इस कारण अब एनआइए की हिरासत में भेजने की क्या आवश्यकता है. इस पर आरोपियों को कहा गया कि खागड़ागढ़ घटना की जांच पूरी नहीं हुई है. उनके बयान की जरूरत पड़ सकती है. इसके बाद सभी को 28 अक्तूबर तक एनआइए की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी से उनका क्या संबंध है, इस बारे में उनसे पूछताछ होगी.