Advertisement
सांप्रदायिक सद्भाव व शांति बनाये रखने की अपील
कोलकाता: ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम व मदर टेरेसा मेमोरियल पीस कमेटी ने राज्य के लोगों से त्योहारों के इस मौसम में सांप्रदायिक सदभाव, सौहार्द व शांति बनाये रखने का आह्वान किया है. बुधवार को एक विशेष बैठक में सांसद इदरीस अली, नाखुदा मसजिद के इमाम मौलाना कारी मोहम्मद शफीक, फादर सीआर चटर्जी, एमए अली, कमरुद्दीन […]
कोलकाता: ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम व मदर टेरेसा मेमोरियल पीस कमेटी ने राज्य के लोगों से त्योहारों के इस मौसम में सांप्रदायिक सदभाव, सौहार्द व शांति बनाये रखने का आह्वान किया है. बुधवार को एक विशेष बैठक में सांसद इदरीस अली, नाखुदा मसजिद के इमाम मौलाना कारी मोहम्मद शफीक, फादर सीआर चटर्जी, एमए अली, कमरुद्दीन मलिक, आलम अंसारी, हाजी अनवर इत्यादि ने भाग लिया.
इस मौके पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम व मदर टेरेसा मेमोरियल पीस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद इदरीस अली ने कहा कि पश्चिम बंगाल सांप्रदायिक सदभाव की धरती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल देश भर में शांति व सांप्रदायिक सदभाव का प्रतीक बन गया है.
श्री अली ने कहा कि यह बड़े ही आनंद की बात है कि राज्य में दुर्गापूजा व मोहर्रम बड़े ही शांति के साथ मनाया जा रहा है. आगे आैर भी त्योहार आनेवाले हैं. राज्यवासियों से हमारी अपील है कि त्योहारों के इस मौसम में इसी तरह शांति बनाये रखें. शांति से ही विकास संभव है.
मौलाना मोहम्मद शफीक ने कहा कि मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी की पूजा नहीं कर सकता है, पर इसलाम ने किसी मुसलमान को किसी दूसरे धर्म के त्योहार में शामिल होने से मना नहीं किया है. इससे समाज में भाईचारा बढ़ता है. यह बड़ी ही खुशी की बात है कि हिंदू-मुसलमान सभी अपने-अपने त्योहार बड़े ही शांति व श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. इसके लिए राज्यवासी और राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं.
सौहार्द का उदाहरण है बंगाल : फिरहाद
कोलकाता. पश्चिम बंगाल ही एक ऐसा राज्य है, जहां सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिलता है. यहां सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहार व उत्सव में हिस्सा लेते हैं. अभी भी महानगर में दुर्गोत्सव के बाद बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर मुसलिम समुदाय द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. यह बातें बुधवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं. बुधवार को उन्होंने खिदिरपुर सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने कड़े इंतजाम किये थे. दुर्गापूजा महोत्सव के बाद बुधवार को मुहर्रम पारंपरिक रस्मों-रिवाज के साथ मनाया गया. महानगर के साथ-साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख सड़कों पर इस दिन ताजिया की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हर उम्र के लोगों ने शिरकत की. खिदिरपुर में भी समाजसेवी संस्थाएं जगह-जगह पर कैंप लगाकर मुर्हरम में आने वाले लोगों के सेवा जुटी हुई थीं. जब मुहर्रम की शोभायात्रा ड्राइवर क्वार्टर अखाड़ा दुर्गापूजा पंडाल के पास से गुजरी तो वहां सभी समुदाय के लोगों ने इसका स्वागत किया. मौके पर कोलकाता नगर निगम के एमएमआइसी राम प्यारे राम, समाजसेवी अय्युब खान, भोला वारसी सहित अन्य उपस्थित रहे. गौरतलब है कि मुहर्रम की वजह से राज्य सरकार ने दुर्गापूजा की प्रतिमाओं के विसर्जन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement