कोलकाता: नंदीग्राम मामले में सीबीआइ द्वारा जमा की गयी चाजर्शीट के खिलाफ वहां के सुकुमार जाना सहित 12 लोगों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. गुरुवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश असीम कुमार बनर्जी व न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी के खंडपीठ में याचिका दायर की गयी, जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार लिया. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को हाइकोर्ट में होगी.
गौरतलब है कि नंदीग्राम में हुए गोलीकांड में सीबीआइ ने अपनी चाजर्शीट में तत्कालीन वाममोरचा सरकार को क्लीन चिट दे दिया है और कहा है कि इस घटना के लिए तत्कालीन सरकार जिम्मेदार नहीं थी. सीबीआइ के इस चाजर्शीट को हल्दिया के सांसद शुभेंदु अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि सीबीआइ के इस चाजर्शीट को वह नहीं मानते.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी 14 मार्च को घटना के वर्षगांठ के दिन इस चाजर्शीट की कॉपी को जलाया जायेगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सीबीआइ ने अपनी चाजर्शीट तत्कालीन सरकार के अंतर्गत दायर किये गये मामले के आधार पर तैयार किया है. नंदीग्राम थाने में ही मामले की चाजर्शीट लिखी गयी थी और उस समय वाममोरचा की सरकार थी. इसलिए वह इस चाजर्शीट को नहीं मानते, इस मामले की पूरी जांच कर चाजर्शीट तैयार करनी होगी.