18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंगठित क्षेत्र के वृद्ध नागरिकों को दो हजार पेंशन देने की मांग

कोलकाता. पेंशन परिषद, पश्चिम बंगाल की ओर से असंगठित क्षेत्र के वृद्ध नागरिकों को न्यूनतम दो हजार रुपये की पेंशन देने की मांग की गयी है. इस संबंध में पेंशन परिषद की ओर से देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर असंगठित क्षेत्र के लोगों को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया था, जिसके […]

कोलकाता. पेंशन परिषद, पश्चिम बंगाल की ओर से असंगठित क्षेत्र के वृद्ध नागरिकों को न्यूनतम दो हजार रुपये की पेंशन देने की मांग की गयी है. इस संबंध में पेंशन परिषद की ओर से देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर असंगठित क्षेत्र के लोगों को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में पीएमओ ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के वृद्ध नागरिकाें को प्रति माह दो सौ रुपये का पेंशन दिया जाता है. इस पर सवाल उठाते हुए पेंशन परिषद के सलाहकार विप्लव हलीम ने कहा कि आज की महंगाई के युग में दो सौ रुपये में क्या होता है.

हमारे देश में बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, महिला विकास विभाग है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि वृद्ध नागरिकों केे लिए कोई विकास विभाग या निदेशालय नहीं है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार दोनों से ही वृद्ध नागरिकों के लिए विशेष विभाग व निदेशालय का गठन करने की मांग की. देश में लगभग 12 करोड़ वृद्ध नागरिक हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में इसकी संख्या लगभग 90 लाख है.

इन 90 लाख वृद्धों को देखनेवाला कोई नहीं है. इस मौके पर इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यव्रत चौधरी, फोरम ऑफ वॉलुटरी आर्गनाइजेशन, वेस्ट बंगाल के महासचिव मानवेंद्र मंडल, दुर्बार महिला समन्वय समिति के सलाहकार डॉ समरजीत जाना, फिआन वेस्ट बंगाल के प्रोफेसर अनथ बंधु दे, वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच के गौतम मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें