25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों पर लगायें लगाम : ममता बनर्जी

कोलकाता. महानगर में अवैध तरीके से चल रहे ऑटो व इनके चालकों पर लगाम लगाने के लिए अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पहल की है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की और बैठक के दौरान उन्होंने परिवहन विभाग को महानगर में चल […]

कोलकाता. महानगर में अवैध तरीके से चल रहे ऑटो व इनके चालकों पर लगाम लगाने के लिए अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पहल की है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की और बैठक के दौरान उन्होंने परिवहन विभाग को महानगर में चल रहे अवैध ऑटो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने महानगर में अवैध तरीके से चल रहे आॅटो की तालिका बनाने का भी निर्देश दिया है. इसके बाद राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने आपस में बैठक की.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री का निर्देश पर परिवहन विभाग भी हरकत में आया और पूजा के पहले ही आंशिक रूप से ऑटो नीति लागू करने पर काम शुरू कर दिया. गौरतलब है ऑटो नीति पर हाइकोर्ट में पहले से ही तीन मामले चल रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार फिलहाल इसे आंशिक रूप से लागू करना चाहती है. गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर व ह्वाट्स ऐप नंबर जारी किया है.

ऑटो किराए को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं, लेकिन इसका किराया राज्य सरकार द्वारा तय नहीं किया जायेगा. संबंधित ऑटो रूट के मैनजमेंट सिस्टम द्वारा ही इसका निर्धारण किया जायेगा. इस कमेटी में मालिक, चालक, पुलिस, जनप्रतिनिधि व परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे. ऑटो नियंत्रण के लिए कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, विधाननगर व बैरकपुर आरटीओ को भी जोड़ा जायेगा. पांच वर्ष से अधिक समय से अवैध तरीके से चल रहे ऑटो को टैक्स लेकर परमिट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें