एशियन हयूमन राइट्स सोसाइटी का यह प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, शहरी विकास मंत्री, गृह मंत्री, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री, टेलीकम्यूनिकेशन मंत्री, अनुसूचित जाति व जनजाति मंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन व उपराष्ट्रपति से भेंट करने का प्रयास करेगा.
Advertisement
वक्फ संपत्ति की सुरक्षा की मांग पर दिल्ली अभियान
कोलकाता: भारत की सभी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, उन पर हुए अवैध कब्जे को खत्म कर उनकी वापसी और वक्फ संपत्ति का घोटाला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर एशियन ह्यूमन राइट्स सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल दो अक्तूबर को नयी दिल्ली रवाना हो रहा है. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव काजी सादिक हुसैन के […]
कोलकाता: भारत की सभी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, उन पर हुए अवैध कब्जे को खत्म कर उनकी वापसी और वक्फ संपत्ति का घोटाला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर एशियन ह्यूमन राइट्स सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल दो अक्तूबर को नयी दिल्ली रवाना हो रहा है. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव काजी सादिक हुसैन के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे इस प्रतिनिधि मंडल में प्रणव चटर्जी, शमशुद्दीन सरदार, नूर नबी जमादार, पार्थ मंडल, सत्य चटर्जी, शेख अब्दुल कबीर व वरूण महतो शामिल हैं.
संगठन ने राज्य वक्फ बोर्ड में इमाम नियुक्ति कमेटी का गठन करने, इमाम को मासिक दस हजार व मुअज्जिन को मासिक सात हजार रुपये वेतन देने, इसलामी बैंक चालू करने इत्यादि की मांग भी की है. श्री हुसैन ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह कहा है कि वक्फ संपत्तियों की हर हाल में सुरक्षा की जायेगी और उनकी लूट करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस संदर्भ में हमारी मांग है कि वक्फ संपत्ति की लूट करनेवाला चाहे जितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement