29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी राज्यों का नहीं हुआ विकास

मोदी ने कहा : तीसरे मोरचे ने देश को तीसरे दरजे का बनाया कोलकाता : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तीसरे मोरचे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचे के कारण कई राज्य काफी पीछे चले गये. श्री मोदी ने बुधवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भाजपा की सभा को […]

मोदी ने कहा : तीसरे मोरचे ने देश को तीसरे दरजे का बनाया

कोलकाता : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तीसरे मोरचे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचे के कारण कई राज्य काफी पीछे चले गये. श्री मोदी ने बुधवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए कहा : यदि हमलोगों को भारत को आगे ले जाना है, तो तीसरे मोरचे की अवधारणा को खत्म करने की जरूरत है.

आकर देखें हवा का रुख

उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचा के नेता कोलकाता में हेलीकॉप्टर से आकर भाजपा की इस सभा को देख लें. उन्हें देखने दीजिये कि हवा का रुख कैसा है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश के पश्चिम क्षेत्र के राज्यों में विकास हुआ है, जबकि पूर्वी राज्यों में विकास कम हुआ है. पूर्वोत्तर राज्य, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश आदि में विकास कम हुआ है. इसका कारण यह है कि इन राज्यों में कभी न कभी तीसरे मोरचे की सरकार थी.

उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचे की अवधारणा देश को तीसरे दरजे का देश बनाना है. पूर्वी राज्य पिछड़े हुए हैं, क्योंकि यहां तीसरे मोरचे के दलों का शासन है. वक्त आ गया है कि भारतीय राजनीति से तीसरे मोरचे की अवधारणा को खत्म किया जाये. दिल्ली में तीसरे मोरचे के गठन की कवायद शुरू हो गयी है.

उन्होंने तीसरे मोरचे पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, तो वे गरीब लोगों के बारे में बातें शुरू कर देते हैं और धर्मनिरपेक्षता का राग अलापने लगते हैं. उन्होंने कहा : उन्होंने मुसलिमों तक विकास पहुंचाने के लिए कभी काम नहीं किया. उन्होंने उन्हें केवल मतदाता समझा.

गुजरात का दिया उदाहरण

उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में अल्पसंख्यकों की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए केवल एक धार्मिक किताब होनी चाहिए : वह है संविधान और उसे केवल राष्ट्रीयता में विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश केवल विकास चाहता है, गरीबों के लिए खाना, व्यस्क लोगों के लिए स्वास्थ्य तथा युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं के लिए सुरक्षा चाहता है.

ग्रामीणों को बिजली व बच्चों को शिक्षा चाहिए, लेकिन क्या 60 वर्षो के बाद यह संभव हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें