29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से झगड़ा करके आये दरभंगा के संतोष

अजय विद्यार्थी कोलकाता : पत्नी से झगड़ा हुई, लेकिन बिहार के दरभंगा जिले से कोलकाता में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए संतोष कुमार झा आये. संतोष कुमार झा दरभंगा जिले के वलभद्रपुर के नवतोलिया के लहरिया सराय के निवासी हैं तथा पेशे से ऑटो चालक […]

अजय विद्यार्थी

कोलकाता : पत्नी से झगड़ा हुई, लेकिन बिहार के दरभंगा जिले से कोलकाता में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए संतोष कुमार झा आये. संतोष कुमार झा दरभंगा जिले के वलभद्रपुर के नवतोलिया के लहरिया सराय के निवासी हैं तथा पेशे से ऑटो चालक हैं.

राजनीतिक रूप से भाजपा समर्थक संतोष कुमार की इच्छा रहती है कि वह मोदी की प्रत्येक सभा में शामिल हो, लेकिन आर्थिक असमर्थता के कारण वह सभी सभाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं, लेकिन कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में मोदी की सभा में शामिल होने से खुद को नहीं रोक सके. मोदी की ब्रिगेड सभा में दरभंगा से आये संतोष कुमार झा भाजपा का बैनर लिये मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते नजर आये. वह मंगलवार की रात कोलकाता पहुंचे. आज सभा में शामिल हुए फिर कल कोलकाता से चले जायेंगे.

यह पहला अवसर है, जब वह कोलकाता आये हैं. इसके पहले वह दिल्ली में भाजपा की बैठक तथा गोरखपुर व भुवनेश्वर में मोदी की सभा में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगहाली रहती है. इस कारण उनकी पत्नी नीतू झा उन्हें सभाओं में जाने से रोकती हैं, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया है कि कुछ भी हो जाये, वह मोदी की सभा में जायेंगे ही.

मोदी की सभा में आने को लेकर उनकी पत्नी के साथ बकझक हो गयी. इससे उनकी पत्नी रूठ कर अपने मायके चली गयी है. उन्होंने कहा कि दो हाथ-पांव हैं, वह कमा खा तो लेंगे ही, लेकिन मोदी की सभा में जायेंगे, जरूर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें