21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा

कोलकाता. भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कर्यालय, कोलकाता में 9 से 23 सितंबर 2016 तक हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन राजेश चौधरी, महाप्रबंधक (क्षेत्र) की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया. पखवाड़े के प्रारंभ में कार्यालय के कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए कार्यालय प्रमुख द्वारा अपील जारी की गयी. इस अवसर […]

कोलकाता. भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कर्यालय, कोलकाता में 9 से 23 सितंबर 2016 तक हिंदी पखवाड़ा समारोह का आयोजन राजेश चौधरी, महाप्रबंधक (क्षेत्र) की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया. पखवाड़े के प्रारंभ में कार्यालय के कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए कार्यालय प्रमुख द्वारा अपील जारी की गयी. इस अवसर पर कार्यालय-परिसर में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर एवं बैनर इत्यादि लगाये गये.

पखवाड़े के दौरान कार्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं– राजभाषा ज्ञान भाषा प्रतियोगिता (गैर प्रवीणता प्राप्‍त), आशु भाषण, राजभाषा हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता (सभी के लिए), प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्‍न वर्ग में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं नगद राशि क्रमश: 1500, 1200 व 1000 रुपये राजेश चौधरी, महाप्रबंधक (क्षेत्र) साथ ही एनके प्रधान, उपमहाप्रबंधक (क्षेत्र), जेके महंत, उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), अरविंद सेठी, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) एवं अर्जुन कुमार यादव, उपमहाप्रबंधक (हिंदी) द्वारा प्रदान किये गये. समापन के अवसर पर महाप्रबंधक (क्षेत्र) राजेश चौधरी ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया. हिंदी पखवाड़ा का मुख्य आकर्षण उपमहाप्रबंधक (हिंदी) द्वारा संकलितराजभाषा हिंदी से संबंधित वीडिओ “देश की वाणी” एवं मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित लोकप्रिय कहानी ईदगाह का प्रदर्शन रहा.

विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित प्रतिभागी
1. आशु भाषण प्रतियोगिता : प्रथम- अपर्णा दास, द्वितीय-कल्‍याण मंडल एवं तृतीय-दीप्‍ताशीष दासगुप्‍ता
2. राजभाषा ज्ञान भाषा प्रतियोगिता (गैर प्रवीणता प्राप्‍त): प्रथम- अनंदिता नाथ, द्वितीय- विनंदिता दास विश्वास एवं तृतीय- कल्‍याण मंडल
3. राजभाषा हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता (सभी के लिए) : प्रथम- अनुराग शांडिल्य, द्वितीय- श्रीजणी मुखर्जी एवं तृतीय- चंद्र किशोर कुमार
4. प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता : प्रथम- विशाल आनंद, द्वितीय- मधुमिता मित्रा बरुआ एवं तृतीय- अनिंदिता नाथ
समारोह के संचालन में रीना पंत, प्रबंधक (हिंदी), रीना पाण्‍डेय, प्रबंधक (हिंदी), भोला साव, स. श्रेणी–I (हिंदी), ज्‍योति गुप्‍ता, स. श्रेणी–II (हिंदी), आनंद प्रसाद नोनियां, स. श्रेणी–II (हिंदी), सरोज कुमार दास, हिंदी टंकक एवं नारायणचंद्र साधुखां, स्‍टीचर का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम के अंत में सुशील मिंज सहायक महाप्रबंधक (हिंदी) ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें