19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी समाज ने विशिष्टजनों का किया सम्मान

कोलकाता. राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार जलज भादुड़ी, साहित्यकार प्रो श्यामल उपाध्याय, प्रभात खबर ( कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र समेत […]

कोलकाता. राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार जलज भादुड़ी, साहित्यकार प्रो श्यामल उपाध्याय, प्रभात खबर ( कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र समेत अन्य मौजूद थे. अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष मणि प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण में वर्तमान में देश में हिंदी की खराब अवस्था पर चिंता जतायी. कहा कि हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना होगा.
बंगाल में 6 करोड़ 55 लाख मतदाता है, जिसमें हिंदीभाषी मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 80 लाख है. फिर भी यहां हिंदी को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है. उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संस्था की ओर से एक हिंदी है दिल हमारा पुस्तक का विमोचन किया जायेगा. इसमें हिंदी के उन लेखकाें के लेख होंगे, जिन्हें अब तक किसी पत्रिका में स्थान नहीं मिला है. प्रभात खबर के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि देश की ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतीत होता है कि हमारा समाज आगे बढ़ रहा है. हिंदी की बिगड़ी हालत पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
क्योकि हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है. हमारे समाज की नई पीढ़ी इसे और आगे ले जायेगी. मौके पर प्रोफेसर आशुतोष, डॉ ऊषा साव, प्रो गीता दूबे आदि थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जुगल किशाेर झा, भरत सिंह, पुतुल सिंह, रामायाण सिंह, राय बहादुर सिंह, रामबहादुर सिंह, प्रह्लाद सिंह, मनोज सिंह, आनंद चौबे, प्रमोद राय, शिव शंकर सिंह, सुग्रीव सिंह, दारा सिंह, नरेश सिंह, राजेश त्रिपाठी समेत अन्य सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें