इस घटना के संबंध में बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि इस गांव में जुए के कई अड्डे चलते हैं. बीएसएफ के जवानों ने उन्हीं अवैध अड्डों को तोड़ा है. कुछ स्थानीय लोग बीएसएफ को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. जवानों ने किसी भी नागरिक के साथ मारपीट नहीं की.
Advertisement
जवानों पर मारपीट का आरोप, जाम
मालदा: बीएसएफ के साथ हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने राज्य सड़क जाम कर विरोध जताया. शुक्रवार की रात हबीबपुर थाना अंतर्गत आइहो ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे सुकनगर गांव में विवाद हुआ. इसके विरोध में ग्रामवासियों ने शनिवार की सुबह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही […]
मालदा: बीएसएफ के साथ हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने राज्य सड़क जाम कर विरोध जताया. शुक्रवार की रात हबीबपुर थाना अंतर्गत आइहो ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे सुकनगर गांव में विवाद हुआ. इसके विरोध में ग्रामवासियों ने शनिवार की सुबह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. बीएसएफ के समक्ष ग्रामीणों की शिकायत रखने के पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
दूसरी तरफ, गुस्साये ग्रामवासी टोटन रविदास, पवन मंडल, आसिफ मंडल, सुशांत मंडल व अन्य ने बताया कि शुक्रवार की रात सुकनगर गांव निवासी धीरेन मंडल के घर में दुर्गापूजा को लेकर एक बैठक चल रही थी. बैठक में गांव की महिलाएं भी शामिल थीं. बैठक समाप्त होने के बाद कुछ लोग वहां पर ताश खेल रहे थे. जबकि कुछ लोग चाय पीते हुए बातचीत में लगे थे. तभी अचानक बीएसएफ के कुछ जवान धीरेन मंडल के घर में घुस आये और मारपीट करने लगे.
ग्रामवासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सदस्य फेकू मंडल के इशारे पर ही बीएसएफ ने इस घटना को अंजाम दिया. बीएसएफ जवानों द्वारा इस तरह की घटना के खिलाफ ही शनिवार सुबह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थानीय कांग्रेस विधायक अर्जुन हलदार ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. ग्राम पंचायत के उप प्रधान से उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है.
पुलिस ने कहा
हबीबपुर थाना प्रभारी जयंत दत्त ने बताया कि सुकनगर गांव में बीएसएफ जवानों के साथ ग्रामवासियों की झड़प हुई है. ग्रामवासियों ने जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिर भी किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पथ अवरोध की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ग्रामवासियों को समझा-बुझाकर ट्रैफिक यथावत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement