कोलकाता: श्री बिहारीजी सेवा सदन का 26वां वार्षिकोत्सव और मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. मध्य कोलकाता के माधो केष्ठो सेठ लेन स्थित श्री बिहारीजी मंदिर (श्री पुरु षोत्तम सत्संग सभागार) में दोपहर एक बजे संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ सामरोह की शुरु आत हुई और रात नौ बजे मंदिर के पुजारी कृष्णकांत झा द्वारा की गयी महाआरती के साथ भव्य धार्मिक कार्यक्र म को विराम दिया गया.
इस आठ घंटे के दौरान अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति के समक्ष जयशंकर चौधरी, शीतल पांडे (दिल्ली), देवेंद्र बेंगानी, लता सिंह, कृष्णकांत सोनी के अलावा श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) के सदस्यों ने कई कर्ण प्रिय भजन सुनाये.
गर जोर मेरो चालह हीरा-पन्ना से नजर उतार दूं, रंग मत डारे, चुनर रंग डालो, पल्लो भर दे रे म्हारो पल्लो भर दे समेत कई मधुर भजन सुन कर श्रोता भक्ति रस में डूब गये. इसके अलावा पुरु षोत्तम चालीस, पुरु षोत्तम बंदना, पितरजी महाराज, हनुमानजी, शंकरजी और माता रानी के भजन से भी गायकों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायकों को दुपट्टा और भगवान श्रीकृष्ण की प्यारी से मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह को सफल बनाने में बिरम प्रकाश सुल्तानिया, लक्ष्मण अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विनोद सुल्तानिया, सुरेश अडुकिया, विनोद जालान और सुभाष कुल्थिया समेत कई सदस्य सक्रि य रहे.