ट्वीटर पर मुख्यमंत्री के इस घोषणा के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों का कहना है कि सऊदी अरब के मक्का में हज के दौरान हुई दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री दस लाख रुपये मुआवजा देने का एलान करती हैं, पर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को वह केवल दो लाख रुपये देती हैं. कटाक्ष करते हुए लोग ट्वीट कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री हर घटना को वोट बैंक की राजनीति के आयने से देखती हैं. अवैध जहरीली शराब पी कर मरने वालों के परिजनों को भी दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की जाती है. शहीदों को भी इतना भी मुआवजा. आखिर यह कैसी सोच है.
Advertisement
ट्वीटर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ खुला मोरचा
कोलकाता: प्राकृतिक आपदा हो या जहरीली शराब पी कर मौत की घटना. मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करना आम बात सी हो गयी है. इस प्रकार की घटनाआें पर वह दो लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने का एलान कर मुख्यमंत्री जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करती है. इस बार […]
कोलकाता: प्राकृतिक आपदा हो या जहरीली शराब पी कर मौत की घटना. मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करना आम बात सी हो गयी है. इस प्रकार की घटनाआें पर वह दो लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने का एलान कर मुख्यमंत्री जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करती है. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. मुख्यमंत्री ने जम्मू व कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए पश्चिम बंगाल के दो सैनिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है.
पर इस बार वह फंस गयी हैं. उनकी इस घोषणा पर समाज के विभिन्न वर्ग से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है, पर सबसे अधिक गुस्सा ट्वीटर पर देखने को मिल रहा है. ट्वीटर पर मुख्यमंत्री के इस एलान के खिलाफ जम कर नाराजगी देखने को मिल रही है. मां, माटी व मानुष की मुख्यमंत्री की ट्वीटर पर दिल खोल कर निंदा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement