कोलकाता: एक बार फिर सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआइ) में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार, इंस्टीट्यूट के पहले वर्ष के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन के समक्ष रैगिंग किये जाने की शिकायत की. आरोप के अनुसार, इंस्टीट्यूट परिसर में ही सीनियर छात्रों ने रैगिंग की घटना को अंजाम दिया. […]
कोलकाता: एक बार फिर सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआइ) में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार, इंस्टीट्यूट के पहले वर्ष के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन के समक्ष रैगिंग किये जाने की शिकायत की. आरोप के अनुसार, इंस्टीट्यूट परिसर में ही सीनियर छात्रों ने रैगिंग की घटना को अंजाम दिया.
शिकायत व जांच के आधार पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि विगत मंगलवार को घटना के आरोप में 11 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें जल्द से जल्द इंस्टीट्यूट हॉस्टल खाली करने का निर्देश भी दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, विगत मंगलवार को इंस्टीट्यूट के पहले वर्ष के 65 में से करीब 60 विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट मेें रैगिंग की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इनमें करीब 25 विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत तौर पर प्रबंधन को सीनियर विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किये जाने की शिकायत की. आरोप लगाया गया है कि कुछ सीनियर विद्यार्थी जबरन होस्टल स्थित उनके कमरे में घुस आये. कथित तौर पर वे शराब पीने के लिए उनसे रुपये देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रुपये के लिए उनसे बदसलूकी की गयी. यह क्रम करीब आधे घंटे तक चला. प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि रैगिंग जैसी घटनाओं को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे मामले में दोषियों के खिलाफ इंस्टीट्यूट प्रबंधन सख्त कार्रवाई करेगा.