शहर में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो दुर्गापूजा घूमना भी मुश्किल हो जायेगा. एडीसीपी(इस्ट) कुमार गौतम ने कहा कि सेकेंडरी शॉट रोड इलाके से 13 बम झाड़ी से बरामद हुए हैं. बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. मामले की जांच हो रही है.
Advertisement
दुर्गापुर में 13 सॉकेट बम बरामद, निष्क्रिय किये गये
दुर्गापुर. बेनाचिति के कैजर लेन स्थित बिल्डिंग की छत से चार दिन पूर्व बम व असलहे बरामद होने की घटना अभी लोगों के जेहन में ताजा ही थी िक मंगलवार को शहर के सेकंडरी शॉट रोड के पास झािड़यों के भीतर रखे बक्से से 13 सॉकेट बम बरामद होने से पुिलस प्रशासन के साथ ही […]
दुर्गापुर. बेनाचिति के कैजर लेन स्थित बिल्डिंग की छत से चार दिन पूर्व बम व असलहे बरामद होने की घटना अभी लोगों के जेहन में ताजा ही थी िक मंगलवार को शहर के सेकंडरी शॉट रोड के पास झािड़यों के भीतर रखे बक्से से 13 सॉकेट बम बरामद होने से पुिलस प्रशासन के साथ ही शहरवािसयों की नींद उड़ गयी है. बम निरोधक दस्ते ने बिजड़ा स्थित खाली मैदान में बमों को निष्क्रिय कर िदया. खबर पाकर घटनास्थल पर एडीसीपी(इस्ट) कुमार गौतम, एसीपी बिमल कुमार मंडल पहुंचे.
लोगों ने कहा िक औद्योगिक शहर में एक के बाद एक बम मिलने की घटनाओं से कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गयी है. आखिर ये बम कहां से आ रहे हैं. चुनाव के कुछ माह के बाद से ही यहां अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. बेनाचिति के मसजिद मुहल्ला में िदनदहाड़े फायरिंग में मौत, लावदोहा के कैलाशपुर ईदगाह के बाहर शेख अमीन की हत्या ने िनवािसयों को सोचने पर मजबूर कर िदया है. पुिलस को अभी तक इन मामलों में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. अब बम बरामदगी की दो घटनाएं सामने आ गयी हैं. लोगों का कहना है कि दुर्गापूजा में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement