कोलकाता. क्विक हील टेक्नोलॉजी की तरफ से ‘क्वीक हील खरीदो, गाड़ी जीतो’ प्रतियोगिता के तहत चुने गये विजेताओं को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर कोलकाता के एक विजेता तनुज दत्ता को कंपनी की तरफ से कोलकाता स्थित प्रमुख कार्यालय में निशान टैरेनो कार की चाबी सौंपी गयी. इसके अलावा अन्य विजेताओं को होंडा एक्टिवा, लैपटॉप, कैमरा, ब्लूटूथ स्पीकर और हार्ड डिस्क भी दिया गया. मौके पर क्विक हील टेक्नोलॉजी के सहायक महाप्रबंधक (पूर्व) सौरभ सेन गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 43300 ग्राहकों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने कहा कि खुदरा वर्ग के बाजार में हम 30 प्रतिशत हिस्से के साथ भारतीय बाजार में अग्रणी हैं. वहीं विजेता तनुज दत्ता ने कहा कि स्वदेशी ब्रांड होने के कारण क्विक हील भारतीय ग्राहकों की आवश्यकता व चुनौतियों को समझता है. इसके उपयोग के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में किसी भी वाइरस का डर खत्म हो जाता है.