29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों के र्दुव्‍यवहार का सिलसिला जारी

कोलकाता: राज्य सरकार की लाख घोषणाओं के बावजूद महानगर में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी जारी है. शनिवार को महानगर के लेक टाउन इलाके में एक युवती और उसका दोस्त एक ऑटो चालक की गुंडागर्दी का शिकार बने. ऑटो चालक ने पहले तो उस युवती को गालियां दी और उसके बाद विरोध जता रहे उसके दोस्त […]

कोलकाता: राज्य सरकार की लाख घोषणाओं के बावजूद महानगर में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी जारी है. शनिवार को महानगर के लेक टाउन इलाके में एक युवती और उसका दोस्त एक ऑटो चालक की गुंडागर्दी का शिकार बने. ऑटो चालक ने पहले तो उस युवती को गालियां दी और उसके बाद विरोध जता रहे उसके दोस्त को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार सवेरे लगभग दस बजे की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे उक्त युवती अपने एक दोस्त के साथ अपने दफ्तर से निकल कर जेशोर रोड की ओर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. जब लड़की और उसके दोस्त ने विरोध जताया तो चालक ने कथित तौर पर पहले तो उस गालियां दीं और उसके दोस्त को थप्पड़ मारा.

पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में उस युवती ने आरोप लगाया है कि ऑटो चालक ने उसे और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी. उस समय काफी लोग रास्ते पर खड़े थे, पर किसी ने भी विरोध नहीं किया. घटना के फौरन बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तत्परता का सबूत देते हुए आरोपी ऑटो चालक को थोड़ी ही देर में गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 16 जनवरी को पार्क सर्कस इलाके में एक ऑटो चालक ने एक महिला पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया था, जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा था, उसे इस हालत में छोड़ कर चालक वहां से भाग गया था. 25 जनवरी को न्यूअलीपुर के पास एक पेट्रोल पंप के पास 50 रुपये के नोट का छुट्टे कराने को लेकर हुए नोंकझोंक के दौरान एक ऑटो चालक ने 27 साल की एक महिला के साथ मारपीट की. 27 जनवरी को एक और घटना में एक ऑटो वाले ने महात्मा गांधी रोड पार करते समय पीछे से एक लड़की को टक्कर मार दी और घायल कर दिया. परिवहन मंत्री मदन मित्र ने एलान किया था कि सरकार बदमाश ऑटोचालकों पर लगाम लगाने के लिए और उन्हें सवारियों से अधिक पैसे मांगने पर रोक लगाने के लिए गैर जमानती आरोप लगायेगी. मंत्री ने ऑटो यूनियनों के साथ कई राउंड की बैठक भी की. सरकार ने ऑटो चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का भी फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें